मनोज वर्मा, कैथल:

  • गौरव मित्तल ने हनुमान जी के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार (दूर संचार विभाग संचार मंत्रालय) सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने संकट मोचन राम भक्त हनुमान सेवा समिति प्रताप गेट कैथल द्वारा भव्य दरबार दर्शन में दशहरे पर्व के चलते गीता भवन मंदिर के बाहर से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पवनपुत्र हनुमान के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद हनुमान भक्तों को पवनपुत्र बजरंगबली के स्वरूप पहनाए। समिति आयोजकों ने गौरव पाडला का कार्यक्रम में पहुंचने पर फूलों की माला डालकर भव्य स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा जीत

इस मौके पर गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि समिति द्वारा शहर में किया गया धार्मिक कार्य सराहनीय कदम है। इससे समाज में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और बुराइयां समाप्त होती है। सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा जीत होती है और इंसान को हर हाल, हर मुश्किल व कठिनाईयों में कभी भी सच का मार्ग नहीं छोडऩा चाहिए। गौरव पाडला ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं लोगों में भगवान के प्रति भक्ति भाव व श्रद्धा बढ़ती है। भगवान हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है और सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते है। हमें हर समय भगवान श्रीराम व हनुमान जी का नाम जपना चाहिए। हनुमान जी का नाम जपने से ही इंसान के समस्त पापों का जहां नाश होता है, वहीं हनुमान जी की कृपा का पात्र बनता है।

Connect With Us: Twitter Facebook