कैथल। (मनोज वर्मा) ह्युमन राइट एंड एंटी करप्शन प्रदेशाध्यक्ष गौरव मित्तल पाडला ने नवनियुक्त डीसी प्रदीप दहिया से भेंट की। इस मौके पर एंटी करप्शन की ओर से समाजहित में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, जल संरक्षण अभियान नशा मिटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ सहित विभिन्न जागरूकता मुहिम एवं कोरोना संक्रमण दौरान जनहित में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिस पर उपायुक्त ने प्रदेशाध्यक्ष गौरव मित्तल पाडला को बधाई देते हुए इसी प्रकार समाजहित के कार्य नि:स्वार्थ भाव से करने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद बातचीत करते हुए गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया मिलनसार छवि के प्रशासनिक अधिकारी है, जो कार्यालय में आने वाले हर फरियादी की समस्याएं सुन उनका मौके पर निदान करने के साथ हरियाणा सरकार की जनहित में लागू की गई लाभकारी योजनाओं का हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। इस मौके पर गौरव पाडला ने उपायुक्त प्रदीप दहिया को कैथल कार्यभार संभालने पर बधाई देते हुए फूलों का बुका देकर सम्मान किया और कहा कि प्रशासन को हुमन राईट एंड एंटी करप्शन के पदाधिकारियों की समाजहित के कार्यों में कही भी आवश्यकता हो तो सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर हैं