आज समाज डिजिटल रोहतक:
Gaur College Student Won Silver Medal: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अमित कुमार ने 20 से 23 अप्रैल तक यूपी के गौंडा में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप पुरुष वर्ग के लो किक इवेंट में रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रौशन किया। आज कॉलेज प्रांगण में उनका स्वागत किया गया।
Also Read : तहसीलदार के माध्यम से प्रधान सचिव को सौंपा ज्ञापन: Indian Labor Union
कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की (Gaur College Student Won Silver Medal)
कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने विजेता खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अपनी ऊर्जा सकारात्मक रूप से प्रयोग करते हुए खेल व अन्य गतिविधि में ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने का की हमें सफलता मिलने के बाद भी मेहनत करते रहना चाहिए।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल सहित अन्य सदस्य गए मौजूद ( All India Inter University Kick Boxing)
इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ अंजू शर्मा,तरुण वत्स, डॉ सुरेंद्र शर्मा,संजीव नांदल आदि मौजूद रहे।
Also Read : तेंदुआ की खालों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, 3 खालें बरामद One Arrested For Smuggling Leopard Skins
Connect With Us : Twitter Facebook