आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Gaur Brahmin Degree College : देश को ताकतवर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान : डॉ जयपाल शर्मा । गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय साइंस महोत्सव के तीसरे दिन कंप्यूटर साइंस विभाग में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज विधार्थियों के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा रहे।
कॉलेज विधार्थियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखे अपने विचार ( Gaur Brahmin Degree College )
उन्होंने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने की बात हो, या फिर जेनेरिक दवाओं-टीकों के उत्पादन में ‘दुनिया के दवाखाने’ की ख्याति अर्जित करने का मामला हो, आज जीवन का शायद ही कोई क्षेत्र हो, जिस पर हमारे वैज्ञानिकों के परिश्रम की छाप न पड़ी हो। वे हर क्षेत्र में अपने योगदान से जीवन को सुगम, सरल और सहूलियत भरा बनाने के साथ विकास की गति को बनाए रखने के साथ उसे संपोषणीय बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
साइंस महोत्सव के तीसरे दिन कंप्यूटर साइंस में हुआ कार्यक्रम ( Gaur Brahmin Degree College )
उन्होंने कहा देश को ताकतवर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के अंत में साइंस विभागाध्यक्ष मनीषा कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ सुरेंद्र शर्मा व तपेंद्र शर्मा रहे। प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा लवली प्रथम,बीएससी द्वितीय वर्ष से हितेश द्वितीय व बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र प्रज्वल टेस्ट स्थान पर रहे।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद ( Gaur Brahmin Degree College )
इस मौके पर डॉ कपिल कौशिक,डॉ ललित शर्मा,प्रिंस कौशिक,आशुतोष वशिष्ठ,रेनू,सुमित भारद्वाज,हरीश अत्रि आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : विधायक लीला राम के नेतृत्व मेें कैथल विकास के क्षेत्र में बना नं 1 शहर : गौरव पाडला MLA Leela Ram
Connect With Us : Twitter Facebook