गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में अंताक्षरी प्रतियोगिता

0
356
Gaur Brahmin Degree College
Gaur Brahmin Degree College

संजीव कौशिक, Rohtak News : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक के संगीत विभाग की ओर से अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर खेल शुरू किया। अंताक्षरी खेलने के लिए स्टेज पर सात टीमों के लिए टेबल लगाए गए। टेबलों पर बर्जर भी लगाया। इसमें शामिल प्रतिभागियों को गानों की धुन पर गाना सुनाने पर प्वाइंट दिए।

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

दर्शकों ने भी जीते ईनाम

धुन का सही जवाब नहीं आने पर दर्शकों से पूछा जाता और दर्शक दीर्घा में से ही सही उत्तर बताने वालों को ढेरों ईनाम दिए। कार्यक्रम संयोजिका एवं संगीत विभागाध्यक्ष डॉ गीता पाठक ने बताया प्रतियोगिता में पाँच राउंड इस प्रकार रहे अंताक्षरी,मेरे शब्द तेरे गीत,फटफट गाने,बूझो तो जाने,मुखड़ा पहचान। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ अंजू शर्मा व डॉ सविता शर्मा रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम रंग बहार,द्वितीय स्थान टीम रंग सुर व तृतीय स्थान टीम रंग गीत का रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा विधार्थियों को कुछ अलग व मनोरंजन का माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंताक्षरी में हिस्सा लेकर विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ ने पुराने समय के मनोरंजन भरे समय को याद किया।

ये लोग भी रहे मौके पर मौजूद

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए अन्य विधार्थियों को भी विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ सुखदेव शर्मा,डॉ मंजू शर्मा,मनीषा कौशिक,डॉ कपिल कौशिक,संदीप दूहन, सिमरन शर्मा,रेनू ,प्रीती,रीना,मानव कौशिक,पूजा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : करनाल: धोखे देने के लिए की शादी, लूटकर दुल्हन और रिश्तेदार फरार

ये भी पढ़ें : हरियाणा के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में बना रहे है प्रदेश की एक अलग पहचान: खेल मंत्री संदीप

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी समर्थक पन्नू की धमकी के बाद करनाल के रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook