आज समाज डिजिटल, Rohtak News: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के संगीत विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका व संगीत विभागाध्यक्ष डॉ गीता पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में कॉलेज के पचास बच्चों ने संगीत से सम्बंधित स्लोगन लिखकर व पोस्टर बनाकर अपनी भागेदारी दी। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ अंजू शर्मा,डॉ मंजू शर्मा व मनीषा कौशिक रहे।
ये भी पढ़ें : अवैध माइनिंग पर एसपी, डीसी, निगम कमिश्नर और डॉक्टर को नोटिस
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बीए प्रथम वर्ष से सुजल प्रथम
बीकॉम प्रथम वर्ष से अमिता द्वितीय
बीए प्रथम वर्ष से शालू तृतीय
बीकॉम प्रथम वर्ष से शिवानी तृतीय
बीए प्रथम वर्ष से चारु सांत्वना
पोस्टर मेकिंग
बीकॉम द्वितीय वर्ष से अमिता व इशिका प्रथम
एमए अंग्रेजी से अमित द्वितीय
एमए अंग्रेजी से मान्शी गौतम व बीए प्रथम से सोनल तृतीय
एमकॉम प्रथम वर्ष से कोमल सांत्वना
कार्यक्रम के अंत में विजेता विधार्थियों दी शुभकामनायें
कार्यक्रम के अंत में विजेता विधार्थियों शुभकामनायें देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि हम अपने अंदर छुपी प्रतिभा को प्रतियोगिता के माध्यम से उच्च स्तर पर ले जा सकते है। उन्होंने कहा अंदर विलक्षण प्रतिभाओ का भंडार है जरूरत है उनको उचित प्लेटफॉर्म की।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ सुखदेव शर्मा,डॉ कपिल कौशिक,डॉ सुदेश शर्मा,देवेंद्र शर्मा,संदीप दूहन,हनुमत शर्मा व रेनू हुड्डा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हादसा: नदी में गिरा 26 जवानों को ले जा रहा वाहन, 7 की मौत
ये भी पढ़ें : आयुष स्वास्थ्य शिविर में जांचा 313 लोगों का स्वास्थ्य
ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद के कारण अपने पिता को गाड़ी से टक्कर मारकर की हत्या