गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में करियर काउंसलिंग पर हुआ व्याख्यान

0
418

आज समाज डिजिटल ,Rohtak News: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक में आज बुधवार को ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा करियर काउंसलिंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुग्राम आईएएस अकेडमी से विकास भारद्वाज,सचिन शर्मा,शशांक झा,निखिल मेहरवाल आदि वक्ताओं ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में करियर पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय प्रशासनिक सेवा, जो कि स्नातक डिग्री प्राप्त सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रतिष्ठित कैरियर विकल्पों में एक मानी जाती है।

भी पढ़ें : नगर परिषद कैथल, नगर पालिका राजौंद तथा नगर पालिका चीका में चुनाव 19 जून को

कभी भी हार न मानते हुए निरन्तर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए

Gaur Brahmin Degree College
Gaur Brahmin Degree College

प्रशासनिक सेवा में तैनात आईएएस अधिकारी के रूप में कैरियर में रुतबे के साथ-साथ चुनौतियों और जिम्मेदारियों भी होती हैं। आईएएस अधिकारी के तौर पर कानून और व्यवस्था के रखरखाव, संकट प्रबंधन, नेतृत्व, प्लानिंग, आदि कार्य करने होते हैं। लगभग हर स्नातक का प्रशासनिक सेवा में कैरियर बनाने का सपना होता है। सफल उम्मीदवारों को सेवाओं का आवंटन परीक्षा में प्राप्त रैंकिंग पर निर्भर करता है। सेवा में चयनित होने के बाद एक उम्मीदवार को उस सेवा के भीतर विभिन्न पदों (अपने करियर की अवधि में) पर नियुक्त किया जाता है, कुछ मामलों को छोड़कर जहां वह किसी अन्य सेवा में दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति पर जा सकता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि अपने सपनों का पीछा करते हुए हमें मेहनत करने की जरुरत है। उन्होंने कहा सिविल सेवा की पूरी तैयारी के दौरान मेरे हिसाब से सबसे मुश्किल दौर होता है जब आप पहली बार में सफल नहीं होते और बार बार परीक्षाएं देना शुरू करते हैं। लेकिन हमें कभी भी हार न मानते हुए निरन्तर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए।

इस मौके पर ये सभी मौजूद रहे

इस मौके पर कॉलेज ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ ललित शर्मा,डॉ कपिल कौशिक,प्रिंस कौशिक,आशुतोष वशिष्ठ,डॉ अजीत शर्मा,सिमरन शर्मा,हरकिशन अत्रि,रामबीर,सुमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण ह्रास पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित