Gaur Brahman Degree College News
संजीव कौशिक ,रोहतक:
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के एमए प्रथम वर्ष के विधार्थी ने महर्षि दयानन्द विश्वविधालय अंतर महाविधालय कराटे प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष ने 7 जनवरी से 10 जनवरी को अमृतसर में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तलवारबाजी प्रतियोगिता में जगह बनाई। हर्ष ने अन्तर महाविधालय तलवारबाजी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था। (Gaur Brahman Degree College)
आज सोमवार को कॉलेज प्रांगण में दोनों विधार्थियों का स्वागत किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने दोनों छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है। खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं। (Gaur Brahman Degree College)
खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है।वही राष्ट्र विकसित या सामर्थ्यवान बन पाता है, जिस देश का युवक स्वस्थ होता है। यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपनी लाख व्यस्तताओं के बावजूद खेल के लिए समय निकाले।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कॉलेज खेल कमेटी दे डॉ सुखदेव शर्मा,डॉ सुरेंद्र शर्मा,डॉ सीमा शर्मा,डॉ कपिल कौशिक,संजीव नरवाल आदि मौजूद रहे।
Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू
Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook