गौ सेवा आयोग का बजट 40 से 400 करोड़ बढ़ाने से गोवंश उत्थान के कार्यों में 100 गुना तेजी आयेगी : जगदीश मलिक

0
279
Gau Seva Commission budget
Gau Seva Commission budget

आज समाज डिजिटल,रोहतक, 27 फरवरी:
प्रदेश सरकार ने गोवंश के संवर्धन के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 400 करोड़ का प्रावधान करने पर गोवंश गौशाला सेवासंघ के प्रधान जगदीश मलिक की अध्यक्षता मेें मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल एवं पशुपालन मंत्री हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।

गऊ माता के संरक्षण के लिए रहे प्रयासरत

उन्होंने कहा कि गोवंश को बचाने में यह फैसला मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रति गोवंश प्रतिदिन गौशालाओं को पचास रूपये दिया जाए व प्रदेश के गौशालाओं को भी मनरेगा से जोड़ा जाए। ताकि गऊ माता के पालन में गौशाला संचालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चार सौ करोड़ के बजट को आठ लीटर से अधिक दुध देने वाली भारतीय नस्ल की देसी गायों के संवर्धन में खर्च किया जाना चाहिए ताकि देसी नसल की गायों को बचाया जा सकें। उन्होने कहा कि हर गृहिणी को सुबह सबसे पहले गाय की रोटी निकाली चाहिए और हर एक भारतीय को गऊ माता के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि वेदों में भी गाय के दुध को अमृत के समान बताया गया है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दुध मां के दुध के समान पौष्टिक होता है इसलिए गाय को माता की संज्ञा भी दी गई हैं।

गोवर्धन योजना से ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर

उन्होंने कहा कि गौवर्धन योजना से गौ सेवा करके नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे यानी गौवर्धन योजना युवओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। गौवर्धन योजना के तहत बजट के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा यह कहे कि गौववर्धन योजना का सीधा संबंध किसान कल्याण से है तो कोइ अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गोवर्धन योजना से ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी।

गौशाला प्रंबधकों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया

उन्होंने कहा कि गौवर्धन योजना के तहत किसान जैविक खाद का प्रयोग कर प्राकृतिक खेती कर सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बजट से प्रदेश के अंदर नई गौशालाओं और प्राकृतिक गौवनों की स्थापना की जा सकेगी। आज का समाज संवेदनाहीन होता जा रहा है इसलिए हजारों की संख्या में गऊमाता सडक़ों पर बेसहारा धूम रही हैं। जिनसे दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। अगर समाजिक संगठन और सरकार संयुक्त रूप से प्रयास करें तो इन गोवंशों के चारे व आश्रय का प्रंबधन किया जा सकता हैं। उन्होंने सभी गौ सेवकों और गौशाला प्रंबधकों की तरफ से इस बजट के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें –पीजी कॉलेज की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

यह भी पढ़ें –कन्या बचाने की मुहिम का हिस्सा बने आमजन- मंजु कौशिक

यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook