Gastroenteritis: जानिए गैस्ट्रोएंटेराइटिस के लक्षण और बचाव

0
65
Gastroenteritis

Gastroenteritis: इन दिनों पूरे देश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी धूप, तो बारिश ने लोगों को परेशान किया हुआ है। मानसून के कारण हवा में नमी भी ज्यादा हो गई है। जिसकी वजह से लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। आजकल हर घर में 1 से 2 लोग सर्दी, खांसी, पेट में दर्द और फ्लू की बीमारी से परेशान हैं। विशेषकर इन दिनों बच्चे में पेट में दर्द, दस्त और उल्टी की समस्या देखी जा रही है।

गैस्ट्रोएंटेराइटिस क्या है

बारिश के दिनों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं। क्योंकि बारिश के कारण हवा में नमी ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से बैक्टीरिया और फंगस तेजी से पनपते हैं। अगर किसी बच्चे को गैस्ट्रोएंटेराइटिस है, तो उसमें नीचे बताए गए लक्षण नजर आ सकते हैं:

लक्षण

दस्त
मतली और उल्टी
पेट में ऐंठन या दर्द
बुखार
थकान और चिड़चिड़ापन
निर्जलीकरण के लक्षण (मुंह सूखना, कम आंसू आना, कम पेशाब आना)
ठंड लगना
शरीर में दर्द

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी एक 24 घंटे से ज्यादा महसूस होता है, तो इस विषय पर तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।

गैस्ट्रोएंटेराइटिस से बचाव कैसे करें

– हाथ धोना: अपने बच्चे को साबुन और पानी से हाथ धोने का महत्व सिखाएं। ध्यान दें कि बच्चा खाना खाने से पहले और बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद हाथों को साबुन और पानी से अच्छे तरीके से धो रहा है या नहीं।

– सही तरीके से पकाया हुआ खाना दें : बच्चों को बारिश या किसी भी मौसम में पाचन संबंधी समस्या न हो इसके लिए खाने को पकाने पर विशेष ध्यान दें। बच्चे को सही तरीके से पकाया हुआ खाना ही दें। कभी भी बच्चे अधपका खाना खाने के लिए न दें।