दक्षिण अफ्रीका में गैस टैंकर में लगी आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

0
479
Gas Tanker Fire In South Africa

आज समाज डिजिटल, Gas Tanker Fire In South Africa : दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग में आज सुबह भयानक और दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ओआर टैंबो अस्पताल (OR Tambo Hospital) के बाहर एलपी गैस से लदा एक टैंकर (LP Gas Tanker) पुल से टकरा गया, जिसके बाद उस टैंकर में धमाका हो गया।

पुल से टकराते हुए टैंकर आग (Fire) का गोला बन गया। इस हादसे कई लोगों की मौत हो गई। मरने वालों का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बॉक्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत के पूर्वी रैंड पर एक शहर है। यहां एक गैस टैंकर जा रहा था। जैसे ही वह ओआर टैंबो मेमोरियल अस्पताल के पास पहुंचा तो वह हादसे का शिकार हो गया है, जिसके बाद उसमें भयानक आग लग गई।

यह हादसा ओआर टैंबो मेमोरियल अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर अस्पताल रोड पर हुआ। ट्रक एलपी गैस का बताया जा रहा है। हादसे के बाद से ओआर टैम्बो अस्पताल में मरीजों में अफऱा-तफरी मची हुई है। कहा गया है कि कई आपातकालीन सेवा एजेंसियां ​​वर्तमान में बॉक्सबर्ग में रेलवे स्ट्रीट में मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : अर्जेंटीना की टीम का लाखों लोगों ने किया स्वागत, ऐसा मंजर देखा न होगा पहले कभी

ये भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द युद्ध खत्म करना चाहते हैं… जानिए पत्रकारों के सवाल में क्या दिए जवा

ये भी पढ़ें : अप्रवासियों की संख्या को दोगुना करने के लिए फिनलैंड ने बनाई ये योजना

Connect With Us: Twitter Facebook