Gas Geyser Blast: आगरा में गैस गीजर फटने से ढही मकान की छत, मलबे में दबा दंपति

0
363
Gas Geyser Blast 

आज समाज डिजिटल, आगरा, (Gas Geyser Blast): ताजनगरी आगरा स्थित शाहगंज के दरगाह कमाल खां इलाके में आज सुबह गैस का गीजर फटने से मकान की छत गिर गई और पति-पत्नी मलबे में दब गए। उनकी पांच साल की बेटी भी चपेट में आ गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दंपती को मलबे से बाहर निकाला।

महिला की हालत गंभीर, चाय बनाते हादसा

शुरुआती जानकारी के अनुसार दरगाह कमाल खां इलाके में रहने वाले गजाला (25) की पत्नी करीम चाय बनाने के लिए रसोई में गई थी और इसी दौरान वहां लगा गैस का गीजर फट गया, जिससे मकान की छत ढह गई। तेज धमाके व चीख पुकार की आवाज के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दंपति को बाहर निकाला।

45 मिनट प्रयास के बाद दपति व बच्ची को बाहर निकाला

आसपास के लोगों ने बताया कि गजाला और करीम को करीब 45 मिनट प्रयास के बाद बाहर निकाला। रसोई में गैस चूल्हा जल रहा था, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई थी। छह साल की पुत्री सफिया भी चपेट में आकर घायल हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook