Gas Cylinder blast in Bihar मां बना रही थी खाना और फट गया गैस सिलेंडर, पांच बच्चों की मौत

0
866
Gas Cylinder blast in Bihar

Gas Cylinder blast in Bihar

आज समाज डिजिटल, बांका

बिहार के जिले रजौन थाना के राजावर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल घर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में अचानक हुए धमाके से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई। (Gas Cylinder blast in Bihar) इन बच्चों की मां खाना बना रही थी और ये पास में खेल रहे थे। (Gas Cylinder blast in Bihar) मिली जानकारी के मुताबिक खाने बनाते वक्त मां किसी काम से बाहर गई और लीक हो रही गैस की वजह से अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद चारों तरफ आग फैल गई। इस धमाके के वक्त पास में ही खेल रहे पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य इस घटना में जख्मी हुए हैं

ये मासूम बच्चे हुए हादसे का शिकार

पिता छोटू पासवान ने बताया कि इस हादसे में बेटा अंकुश (12) और चार बेटियां अंशु कुमारी (8), सीमा कुमारी (4), शिवानी कुमारी (6) और सोनी कुमारी (3) की मौत हो गई है। हादसे के दौरान बच्चों की मां किसी काम से रसोई के कमरे से बाहर गई तभी गैस सिलेंडर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। (Gas Cylinder blast in Bihar)  वहीं सूचना मिलते ही बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Also Read : Stock Market Opening Bell उतार-चढ़ाव के बीच मार्किट हरे निशान पर सेंसेक्स 70 अंक लेकर 57970 की बढ़त में