पंकज सोनी, भिवानी :
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोहफा देते हुए इस योजना के दूसरे चरण को फिर से उत्तर प्रदेश के महोबा से शुरू किया है, ताकि कमजोर वर्ग की महिलाएं गैस-चूल्हे के माध्यम से खाना आसानी से पका सकें। इसको लेकर भिवानी के ओम गैस सर्विस कार्यालय में प्रोजेक्टर पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना का लाईव प्रसारण किया गया, जिसे स्थानीय भिवानी निवासियों ने देखा तथा इस योजना के विभिन्न पहलुओं को समझा। उज्ज्वला 2.0 योजना के शुभारंभ अवसर का लाईव प्रसारण देखते हुए भिवानी निवासियों ने कहा कि यह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहतरीन योजना है। इससे अब उन्हे धुएं से पीछा छुड़ेग तथा वे अपनै देनिक कार्य चूल्हे पर कर पाएंगे। जिससे उनका समय, परिश्रम व धन भी बचेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए ओम गैस सर्विस के संचालक हंसराज ने बताया कि यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार उठा पाएंगे। इसके लिए बीपीएल कार्डधारी कोई भी महिला आधार कार्ड के साथ किसी भी गैस एजेंसी से संपर्क कर कनेक्शन ले सकता है। इसके लिए कोई भी धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना 1.0 का शुभारंभ 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के महोबा से शुरू की गई है, जो आने वाले समय में पूरे देश में विस्तारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के दूसरे चरण के तहत कनेक्शन लेने के लिए औपचारिकता भी काफी हद तक कम हुई है। इसके साथ ही अब एडरेस प्रूफ देना भी जरूरी नहीं है। इस बारे में योजना की जानकारी देते हुए लाभार्थी काजल व गुड्डी ने बताया कि उन्होंने आज उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरूआत को प्रोजेक्टर के माध्यम से गैस एजेंसी कार्यालय में देखा है, जिसकी शुरूआत मोदी ने उत्तर प्रदेश से की है। इस योजना का वे पहले से लाभ ले रही हैं। उन्हे नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध हुआ है। इससे पहले उन्हे खाना बनाने के दौरान चूल्हे का प्रयोग करना पड़ता था। जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता था तथा चूल्हे के धुएं से स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता था। उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद जताया।