Aaj Samaj (आज समाज),Gas Connection Available Under Ujjwala Scheme, पानीपत :जिस महिला के नाम जिला में कोई भी गैस कनेक्शन नहीं है उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के तहत शनिवार को गांव गोयला खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संकल्प शपथ दिलाते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर महिलाओं को धुएं से मुक्त करने का जो बीड़ा उठाया गया है, उसी के तहत उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिला की कोई भी महिला जिसके नाम पर कोई गैस कनेक्शन नहीं है वह इसके तहत आवेदन दे सकती है और उसे गैस कलेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी
डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी केंद्र व प्रदेश की सरकार दिन प्रतिदिन नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी के तहत जो महिला स्वयं सहायता समूह के तहत ऋण लेना चाहती हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। उन्हें अपना स्वयं का कारोबार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण स्वीकृत करवा कर उनका स्वरोजगार स्थापित करवाने में सरकार की ओर से पूरी मदद की जाएगी। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि जितने भी विभाग इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी स्टॉल लगाते हैं, वे किसी का भी आवेदन स्वीकार करने में कंजूसी ना बरतें। सभी के आवेदन लें और उनकी रुकावटों को भी दूर करें।
गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया गया
डॉ अर्चना गुप्ता का गांव गोयला खेड़ा में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी और बीडीपीओ शक्ति सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। ग्राम पंचायत की ओर से डॉक्टर अर्चना गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उन्हें गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। इस दौरान डॉ अर्चना गुप्ता ने गांव के सरपंच को अभिनंदन पत्र भी दिया। उन्होंने गांव के विभिन्न उत्कृष्ट व्यक्तियों और महिलाओं के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों इत्यादि को भी सम्मानित किया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगे स्टालों का अवलोकन भी किया और स्कूल के परिसर में पौधारोपण भी किया।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।