Garima Became Lieutenant : पानीपत के चमराडा गांव की बेटी गरिमा लेफ्टिनेंट बनी  

0
299
Garima Became Lieutenant
Garima Became Lieutenant
Aaj Samaj (आज समाज),Garima Became Lieutenant,पानीपत: चमराडा के बेटी गरिमा की चाहत बचपन से ही सेना में जाने की थी। माध्यम वर्गीय परिवार पिता की प्राइवेट नौकरी व मां ग्रहणी होने पर गरिमा ने अपना लक्ष्य पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर लक्ष्य को भेदने में सफलता पाई। विज्ञान विषय से बारहवीं करने के बाद नीट क्लियर किया कर एनएनएस का पेपर पास करने के बाद गरिमा का सिलेक्शन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। चमराडा में गांव के बेटी गरिमा के लेफ्टिनेंट बनने पर गाँव व परिवार में खुशी का माहौल है वहीं गरिमा के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। गरिमा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता सुरेश व माता को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके सहयोग से वह ये मुकाम हासिल कर पाई। जब उसने पिता के सामने सेना में जाने की अपनी इच्छा बताई तो पिता ने कहा पूरा परिवार साथ है मेहनत करो। जिला पार्षद डॉ जगबीर सिंह ने अपनी भतीजी का एमएनएस में लेफ्टिनेंट चयन होने पर खुशी जताते हुए भतीजी गरिमा की पीठ थपथपा शाबाशी दी है।