• मुठभेड़ में  मारे जा चुके हैं 25 से ज्यादा नक्सली

Gariaband Encounter Updates, (आज समाज), रायपुर:  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा के अनुसार, मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट भबदिघी पहाड़ी के मध्य जंगल में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में और नक्सली मारे गए हैं।

देर रात तक मारे गए थे  25 से ज्यादा नक्सली

बता दें कि कल देर रात तक सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 25 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना थी। मुठभेड़ अभियान का नेतृत्व ई-30 गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65, 211 बटालियन और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कर रही है।

दो घायल जवानों की हालत ठीक : पुलिस

श्री नारायण अस्पताल के प्रबंध निदेशक सुनील खेमका ने इससे पहले पुष्टि की थी कि गरियाबंद जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए एक जवान के बाएं कूल्हे के जोड़ में गोली लगी है और उसकी जांच की जा रही है। अब उन्होंने बताया कि जवान होश में है और उसे कोई जानलेवा चोट नहीं लगी है। एसपी निखिल खेमका ने भी कहा है कि मरीज होश में हैै और उसके हाथ व पैरों में हरकत है, इसलिए उसे कोई जानलेवा चोट नहीं है। निखिल खेमका ने यह भी बताया कि एक अन्य जवान की गर्दन की त्वचा में गोली लगी थी, लेकिन वह भी अब पूरी तरह से ठीक है।

माओवाद समाज के लिए कैंसर : मुख्यायंत्री

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को माओवाद के उन्मूलन में राज्य के मजबूत रुख की पुष्टि की और इसे समाज के लिए कैंसर बताया। गरियाबंद मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराने पर सीएम ने सुरक्षा बलों की उपलब्धियों और माओवादी खतरे से निपटने में उनकी सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्धता है।

नक्सलवाद के लिए एक बड़ा झटका : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गरियाबंद मुठभेड़ की सफलता पर सुरक्षा बलों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलवाद के लिए एक बड़ा झटका” है। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अपनी अंतिम सांस ले रहा है।

यह भी पढ़ें : America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की एच-1बी वीजा के समर्थन की पुष्टि