Gargi college girls misbehaved, daughters are not tolerated at all – Arvind Kejriwal: गार्गी कॉलेज छात्राओं से बदसलूकी, बेटियों से बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं-अरविंद केजरीवाल

0
219

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज के वार्षिक समारोह के दौरान छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा जिसे लेकर अब दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गार्गी कालेज की छात्राओं से युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मुद्दा संसद में उठा। सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम के साथ स्वाती मालीवाल भी इस मामले की जांच के लिए गार्गी कालेज पहुंची। और छात्राओं से मिली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर की और लिखा कि बेटियों के साथ बदसलूकी दुखद और निराशाजनक है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों। दिल्ली पुलिस के अनुसार मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने कहा, ‘हमें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन हमने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।’ गार्गी कॉलेज के गेट के बाहर सोमवार को 100 से अधिक छात्राओं ने इस संबंध में प्रदर्शन किया। गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की थी। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार छह फरवरी को कॉलेज फेस्ट ‘रेवरी’ के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे नशे में धुत पुरुषों के समूह ने कॉलेज के प्रवेश द्वार से अंदर आ गए और छात्राओं के साथ बदसलूकी भी की। छात्राओं का आरोप था कि ‘रैपिड एक्शन फोर्स’ और दिल्ली पुलिस के जवान वहीं गेट के पास तैनात थे, जहां से ये पुरुष कथित तौर पर अंदर आए। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, ‘वहां सुरक्षा में भारी चूक थी। छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया, छेड़छाड़ की और उन पुरुषों द्वारा हाथापाई भी की गई, जिनकी उम्र 35 साल के आसपास लग रही थी।