चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह में गरबा उत्सव मनाया

0
237
Garba festival celebrated in Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah
Garba festival celebrated in Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह में गरबा उत्सव मनाया गया। छात्राओं और अध्यापक वर्ग ने गरबा उत्सव का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में मां दुर्गा की स्तुति, नृत्य और संगीत का आयोजन किया गया। गरबा कार्यक्रम में प्राचार्या डॉक्टर सुमन लता ने सभी छात्राओं और अध्यापक वर्ग को नवरात्रों की बधाई दी। छात्राओं की इस शानदार प्रस्तुति पर कॉलेज के प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान (प्रदेश संगठन सचिव जजपा) ने अपने संदेश में गरबा नृत्य के इतिहास और नवरात्र के महत्व को बताया।