कैथल : 19 सिंतबर को होगा सांई मंदिर में विराजमान गणपति जी का विर्सजन

0
609

मनोज वर्मा, कैथल :
साई मंदिर कैथल में स्थापित किये गए गणपति जी की पूजा अर्चना और आरती में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा भावना से गणपति जी की पूजा अर्चना में भाग लेते हैं और साई मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित विकास लेखवार द्वारा सुनाई जा रही धार्मिक कथा का आनंद लेते है। श्रद्धालुओं गणपति पूजा अर्चना में बड़े उत्साह से भाग ले रहे है। शाम होते ही श्रद्धालु अपने घरों से बनाये गए तरह तरह जे व्यंजन , मिठाईया, फल लेकर गणपति जी को भोग लगाने के लिए पहुचने लगते है। वीरवार को शहर के जाने माने व्यापारी एवमं समाजसेवी रवि जेतली और सतीश सोनी ने साई बाबा की पूजा अर्चना की और गणपति जी के आगे जोत जलाकर आरती में भाग लिया।
इस अवसर पर श्री शिरडी साई शरणम धाम संस्था एवम साई मंदिर के प्रधान नवीन मल्होत्रा और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी एल चावला ने जेतली दंपति और सतीश सोनी को साई बाबा की प्रतिमा और शाल देकर सम्मानित किया। साई मंदिर कमेटी के उप प्रधान प्रवीण बिंदलिश , सक्रीय सेवादार नवीन खेतरपाल ,डॉ नीरज ढींगरा ,मिंटा धीमान , करण साई ने कहा कि हर रोज सुबह शाम गणपति जी की पूजा अर्चना की जाती रहेगी और 19 सितम्बर को बड़ी धूमधाम और ढोल नगाड़ों से गणपति जी का विसर्जन किया जायेगा।
ये रहे उपस्थित इस अवसर पर मुकेश चावला , डॉ राकेश चावला, राम, सी पी अरोड़ा, राम नारायण शर्मा काला , अनीश गुप्ता , कृष्ण सलूजा , भारत भूषण खुराना ,जतिन गाँधी , अनिल सलूजा , मनोज खुराना , डॉ नीरज ढींगरा, हिमांशु सलूजा ,अंकुश , मुकेश मल्होत्रा , करण, दीपक कालड़ा , जतिन गाँधी, मिंटा धीमान , हरीश टागरा , अरमान , मुकेश धीमान , राज कुमार अघी , राजीव धनगर, दीक्षा सलूजा , राकेश , प्रकाश गंभीर , ऋषक अरोड़ा ,राजेश कालड़ा , महेन्दर कालड़ा, शमा रावल , तृप्ता सचदेवा , सन्नी, विनय टंडन ,मीनू मिस्त्री, कमल शर्मा, साक्षी शर्मा, नीरज शर्मा, दिनेश गांधी, नीरज गर्ग, सत्य देव, रिंकू सेतिया, दीपक राजपूत, उत्सव मिगलानी, रिंकू सेतिया, सतीश मान , बसेश्वर नाथ, यश रितेश, शाम सूंदर सरदाना, तिलक गांधी, जोगिन्दर कुमार , यश परुथी , रितेश , आकाश , राजेश कालड़ा , संजय गर्ग , विशाल, विनोद गुलाटी , नीरज मेहंदीरत्ता ,नमन गाँधी ,रवि खुराना , सुरेंदर कुमार सहित अनेंको श्रद्धालु उपस्थित थे।