बैंड बाजों द्वारा गणेश जी की निकाली शोभायात्रा

0
316
Ganpati Baba Moria
Ganpati Baba Moria
  • गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा सराफा बाजार

प्रवीण वालिया, करनाल :
7 दिन से चले आ रहे गणेश उत्सव कि आज पुराना सराफा बाजार शिव मंदिर के प्रांगण में पंडित लक्ष्मण पांडे द्वारा पूजा अर्चना। इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के चेयरमैन नरेंद्र बाबा मुख्य अतिथि के तौर पर गणेश जी की आरती उतारी उनके साथ में व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी पधारे यहां शिव मंदिर के प्रबंधक विनोद भाटिया चंद्रप्रकाश ने सभी अतिथियों का प्रणा डालकर स्वागत किया।

बैंड बाजे द्वारा शोभा यात्रा

Ganpati Baba Moria
Ganpati Baba Moria

इस अवसर पर चेयरमैन नरेंद्र बाबा ने कहा उन्होंने कहा गणेश जी सबसे पहले हिंदू धर्म में पूजा अर्चना होती है। और मंगल करते हैं प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने कहा लगभग 27 वर्षों से यह धार्मिक कार्य पुराना सराफा बाजार बाजार शिव मंदिर के प्रांगण में होता है। बैंड बाजे द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई सुंदर सुंदर झांकियों ने सबका मन मोह लिया गणेश जी की मूर्ति को कछुआ नहर में मंत्रोच्चारण द्वारा विसर्जन किया गया।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित

इस मौके पर जी टी रोड व्यापार मंडल के प्रधान मनमीत बाबा, कर्ण गेट के प्रधान रवि चौधरी कुंजपुरा, रोड के प्रधान पंशुल गिरधर, सुनील गुप्ता, शाम बत्रा, विनोद गुप्ता, कृष्ण लाल, सनी मेहता, सचदेवा, सुरेंद्र, देवम, विक्की चोपड़ा, कुलदीप जौनपुरी, स्वर्ण सिंह सचदेवा, मनोज भल्ला, चंद्र प्रकाश अरोड़ा, दविंदर वर्मा दत्ता, भोसले शाह, कदम अलंकार, विनोद तावड़े, राम दास, साम्बा, सुरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : नावदी के खेतों में जाकर डीसी ने किया खरीफ फसल की गिरदावरी का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण- प्रो. टंकेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें : पांचवें दिन की कथा में हुआ श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्रीगोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का वर्णन

ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

 Connect With Us: Twitter Facebook