Aaj Samaj, (आज समाज),Ganja flower plant smuggling case,मनोज वर्मा,कैथल: पुलिस के एएसआई शीशपाल की टीम द्वारा 153 ग्राम गांजा फूलपत्ति सप्लाई करने के मामले में महिला आरोपी कुरुक्षेत्र निवासी गीता को गिरफ्तार कर लिया गया। विदित रहे कि 30 मार्च को सांय के समय थाना सीवन पुलिस के एसआई रमेश कुमार की टीम द्वारा फर्श माजरा सीवन रोड पर एक 16 वर्षीय नाबालिग को काबू किया था। उस दौरान नाबालिग आरोपी के कब्जे से 153 ग्राम गांजा फूलपत्ति बरामद हुआ था।
महिला आरोपी से की गई 800 रुपए ड्रग मनी बरामद
जिस बारे थाना सीवन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई थाना सीवन पुलिस के एएसआई शीशपाल द्वारा अमल में लाई गई थी। उस दौरान नाबालिग से की गई नियमानुसार पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि उपरोक्त नशीला पदार्थ नाबालिग को उपरोक्त महिला आरोपी गीता द्वारा उपबल्ध करवाया गया था। पूछताछ के दौरान महिला आरोपी से 800 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। महिला आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
यह भी पढ़ें : Chairperson Renu Bhatia : आत्म रक्षा के लिए स्वयं को बनाना होगा मजबूत:रेनू भाटिया
यह भी पढ़ें : Summer Wedding New trends : जानिए समर वेडिंग नए ट्रेंड्स के बारे में