Ganguly sent invitation to the Prime Minister of Bangladesh to watch the Test match: गांगुली ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भेजा टेस्ट मैच देखने का न्योता

0
306
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। गांगुली बीसीसीआई को एक नई दिशा देने के लक्ष्य से अध्यक्ष पद पर काबिज होने जा रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहली सीरीज बांग्लादेश और भारत के बीच होगी। इस मैच के लिए गांगुली ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। गांगुली ने बताया, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमारे मैच देखने आने के न्योते को स्वीकार कर लिया है। अब हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजेंगे। यह दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन में आने के लिए होगा।