सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली को बर्थडे के दिन दिया गिफ्ट Gangubai Kathiawadi Release On 25 February

0
875
Gangubai Kathiawadi Release On 25 February
Gangubai Kathiawadi Release On 25 February

Gangubai Kathiawadi Release On 25 February

Gangubai Kathiawadi Release On 25 February : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित गंगूबाई काठियावाड़ी एक बॉलीवुड बायोपिक ड्रामा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आलिया के अलावा, शांतनु माहेश्वरी गंगूबाई के पति के रोल में और अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में है। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले विवादों में आ गई है।

Gangubai Kathiawadi Release On 25 February
Gangubai Kathiawadi Release On 25 February

Also Read : करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन, जाने मजेदार किस्से : Karan Singh Grover’s Birthday

फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होनी है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले फिल्म के खिलाफ कोर्ट केस दायर कर दिया गया है। केस की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को राहत मिली है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके चलते यहाँ होगा की आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म अपने तय समय यानि 25 फरवरी को ही रिलीज होगी। रियल गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म पर सवाल उठाए थे।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिला गिफ्ट

Gangubai Kathiawadi Release On 25 February
Gangubai Kathiawadi Release On 25 February

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को आपने बर्थडे के दिन यानि 24 फरवरी को एक बड़ी रहत मिली। इसमें कहा जा सकता है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अपने तय समय पर ही रिलीज होगी। बर्थडे के दिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इससे अच्छी कोई और ट्रीट नहीं हो सकती। आखिरकार गंगूबाई काठियावाड़ी का केस सोल्वे हो ही गया। इस पर फैंस ने भी चैन की सांस ली है। साथ ही अब वे बड़े मजे के साथ आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को शुक्रवार के दिन थियेटर्स में एंजॉय कर पाएंगे।

Gangubai Kathiawadi Release On 25 February

Also Read : Bhagyashree Patwardhan’s Birthday : जाने, भाग्यश्री पटवर्धन से जुड़ी बातें

Also Read : गंगूबाई काठियावाड़ी के खिलाफ क्यों केस दर्ज हुआ : Gangubai Kathiawadi

Connect With Us : Twitter Facebook