Bathinda News : गैंगस्टर सुनील भंडारी का मुख्य साथी गिरफ्तार : डीजीपी

0
64
गैंगस्टर सुनील भंडारी का मुख्य साथी गिरफ्तार : डीजीपी
गैंगस्टर सुनील भंडारी का मुख्य साथी गिरफ्तार : डीजीपी

Bathinda News (आज समाज)बठिंडा :  काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ मिलकर, फिरोज़पुर में हुए तिहरे हत्या कांड में शामिल एक और अहम आरोपी लवजीत सिंह उर्फ़ लाभा निवासी मुक्तसर साहिब को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहां दी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी लवजीत सिंह, जो कि गैंगस्टर सुनील भंडारी उर्फ़ नाटा का मुख्य साथी है, ने हत्या के बाद उसे और उसके साथियों को शरण दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपी लवजीत लाभा के कब्जे से दो पिस्तौल—एक .30 बोर का पिस्तौल और एक .32 बोर का पिस्तौल—सहित चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने इस मामले को सुलझाने के लिए पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच की। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली और पिछली कड़ी की जांच जारी है।

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए एआईजी सीआई बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि पुलिस टीमों को गांव खाने की ढाब और गांव ईना खेड़ा में संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए, सीआईए बठिंडा की पुलिस टीमों ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ मिलकर आरोपी लवजीत सिंह को गांव ईना खेड़ा के सूए के पुल के पास गिरफ्तार कर लिया।