Gangster Sukhdul: भारत में वांछित पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या

0
347
Gangster Sukhdul
गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ़ सूखा दुनेके। 

Aaj Samaj (आज समाज), Gangster Sukhdul, ओटावा: भारत और कनाडा के बीच चल रहे टकराव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ़ सुक्खा दुनेके को मारा गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार आपसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई।

  • मोगा जिले के रहने वाले सुखदूल पर भारत में कई केस दर्ज

देविंदर बांबिहा गिरोह में शामिल था सुखदूल

कनाडा से मिली खुफिया सूचना के मुताबिक सुखदूल सिंह मोगा जिले के रहने वाले देविंदर बांबिहा गिरोह में शामिल था और कल रात एक गैंगवॉर में वह मारा गया। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने उसे करीब 15 राउंड गोलियां मारी। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी इसी तरह से हुई थी और वहां की सरकार ने भारत पर सवाल खड़े कर दिए। इसको लेकर भारत व कनाडा के बीच टकराव लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक और मर्डर से दोनों देशों के बीच तकरार को और हवा मिल सकती है।

फर्जी कागजात लेकर 2017 में कनाडा भागा

सुखदूल सिंह के खिलाफ भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार सुखदूल सिंह फर्जी कागजात लेकर 2017 में कनाडा भाग गया था। बता दें कि पंजाब से करीब 29 गैंगस्टर ऐसे हैं जिन्होंने कानून से बचने के लिए भारत के बाहर कई देशों में शरण ली है। वे भारतीय पासपोर्ट लेकर भागे हैं या फर्जी दस्तावेज या फिर नेपाल के रास्ते निकल गए। ऐसे अपराधियों के लिए कनाडा पनाहगाह बन चुका है।

एनआईए ने कल जारी की थी इन 8 गैंगस्टरों की सूची

एनआईए ने बुधवार देर शाम ही कनाडा में रहने वाले ऐसे 8 गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की थी। इनमें एक सुखदूल सिंह भी था। अन्य सात में अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला (मोगा), चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला (बरनाला), गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबू डाला (लुधियाना), लखबीर सिंह उर्फ लांडा (तरनतारन), रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज (फिरोजपुर), सतवीर सिंह उर्फ सैम (फाजिल्का), सनोवर ढिल्लन (अमृतसर) हैं।
आठवां सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा था।

पंजाब में एनआईए के छापे

कनाडा और ब्रिटेन में बैठकर भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों की धर पकड़ के लिए आज पंजाब के कई जिलों में बड़े स्तर राज्य की पुलिस छापेमारी कर रही है। सुबह सात बजे से छापों की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook