तंग गली में घेरकर दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : गुरु की नगरी अमृतसर में एक बार फिर से गैंगवार हुआ। इस बार दो युवकों ने श्री दरबार साहिब के साथ लगते बाजार में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। गैंगवार को अंजाम गुरुद्वारे के साथ लगते बाजार काठियां की एक तंग गली में दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गैंगवार में गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जख्मी सोनू को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस आस-पास की सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान अभिराज सिंह के रूप में की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजे सोनू मोटा किसी काम से बाजार काठियां से गुजर रहा था। इसी दौरान एक तंग गली में दो युवकों ने उसे घेर लिया और उसे गोलियां मार दीं। गोलियां लगने से सोनू गंभीर रूप से तरह जख्मी हो गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। रवनीत सिंह उर्फ सोनू की कई लोगों के साथ रंजिश थी।

गत दिवस पकड़े थे दो बदमाश

अमृतसर पुलिस की टीम ने रामदास क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान जीवन फौजी आतंकी मॉड्यूल के दो गुर्गों, विशाल मसीह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव को गिरफ्तार किया है। इस आॅपरेशन में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि उक्त दोनों बदमाश क्षेत्र में आने वाले हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

पुलिस ने सूचना के आधार पर उन जगहों पर नाकाबंदी कर दी जिस तरफ आरोपियों के आने की सूचना मिली थी। इसी दौरान आरोपी वहां पर पहुंच गए। इस दौरान जब पुलिस ने उक्त आरोपियों को खुद को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर फायरिंग की। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं : मान