Rohtak Crime News: रोहतक में गैंगस्टर प्लोटरा के भाई की गोली मारकर हत्या

0
195
रोहतक में गैंगस्टर प्लोटरा के भाई की गोली मारकर हत्या
Rohtak Crime News: रोहतक में गैंगस्टर प्लोटरा के भाई की गोली मारकर हत्या

राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच हुआ गैंगवार
2 अन्य की लोगों की भी हुई मौत
Rohtak Crime News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा का रोहतक गुरुवार देर रात गोलियों की आवाज से दहल गया। देर रात राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर जमकर गोलियां चली। गोली लगने से गैंगस्टर प्लोटरा के भाई की मौत हो गई। वहीं इस वारदात में गोली लगने से दो और लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमित प्लोटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू। गांव बोहर निवासी जयदीप और विनय के रूप में हुई। वहीं अनुज और मनोज नामक युवक पैरों में गोलियां लगने से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले की जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने ली है। राहुल बाबा गैंग ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली है। रोहतक आईएमटी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर दिलबाग ने बताया है कि वारदात में राहुल बाबा गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले हैं। शराब ठेके पर करीब 20 राउंड फायर किए गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ की जा रही है।

3 बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रात करीब 10 बजे गांव बोहर के 5 युवक बलियाना मोड़ के शराब ठेके पर बैठे थे। तभी ठेके पर तीन 3 बाइक पर सवार होकर आए 7 से 8 युवकों ने ठेके पर बैठे युवकों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इससे पांचों युवक घायल हुए। गोलियां चलाने के बाद बाइक सवार सभी युवक भाग गए। मौके पर मौजूद कुछ लोग घायलों को जानते थे। उन्होंने फोन कर घायलों के घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को गाड़ी में डालकर रोहतक पीजीआई पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उनमें से 3 को मरा हुआ बताया। बाकी 2 का ईलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताने की तैयारी में मतदाता