Moga Crime News : मोगा में गैंगस्टर मलकीत मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
97
Moga Crime News : मोगा में गैंगस्टर मलकीत मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Moga Crime News : मोगा में गैंगस्टर मलकीत मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी, दविंदर बंबीहा गैंग के गैंगस्टर गोपी लाहौरिया और लक्की पटियाला का संचालक

Moga Crime News (आज समाज), मोगा : पंजाब को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है। इस अभियान के तहत हर रोज अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इस अभियान में पंजाब पुलिस को काफी ज्यादा सफलता हासिल हो रही है।

इसी के चलते ताजा सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने मोगा पुलिस के साथ संयुक्त आॅपरेशन के दौरान विदेश आधारित गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाला और दविंदर बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दविंदरपाल सिंह उर्फ गोपी लाहौरिया के एक संचालक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

आरोपी से पुलिस ने हथियार भी किए बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मलकीत सिंह उर्फ मनु निवासी दुसांझ तलवंडी, मोगा के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर की पिस्तौल समेत चार कारतूस भी बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनु, जो दविंदर बंबीहा गैंग का सक्रिय सदस्य है, आपराधिक पृष्ठभूमि वाला आरोपी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम आदि से संबंधित कम से कम सात मामले दर्ज हैं।

बीती 19 फरवरी को की थी हत्या

उन्होंने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर धर्मिंदर बाजी के इशारे पर आरोपी मलकीत मनु ने अपने साथी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के साथ मिलकर 19 फरवरी, 2025 को मोगा के गांव कपूरा में अपने विरोधी गिरोह पर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और इस दौरान एक महिला की टांग पर गोली लगने से वह घायल हो गई। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी मनु 26 फरवरी, 2025 को जगराओं में राजा ढाबा पर हुई गोलीबारी में भी शामिल था, जो उसने विदेश आधारित गैंगस्टर लक्की पटियाला के इशारे पर की थी।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि मोगा क्षेत्र में आरोपी मलकीत उर्फ मनु के छिपे होने के बारे में मिली मानव और तकनीकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए एआईजी गुरमीत चौहान और डीएसपी बिक्रमजीत बराड़ की निगरानी में इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह के नेतृत्व में एजीटीएफ की विशेष टीमों ने उसे दुसांझ रोड, मोगा के पास स्थित किराए के आवास में सफलतापूर्वक ट्रैक कर लिया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीमों ने संदिग्ध आवास पर छापा मारा, तो आरोपी मनु ने गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते पुलिस टीमों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने आगे बताया कि जवाबी गोलीबारी के दौरान आरोपी घायल हो गया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : आखिर बच गई अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जीवन के लिए घातक है पंजाब के 12 जिलों का पानी