Amritsar Crime News : अमृतसर में मुठभेड़ में गैंगस्टर ढ़ेर

0
104
Amritsar Crime News : अमृतसर में मुठभेड़ में गैंगस्टर ढ़ेर
Amritsar Crime News : अमृतसर में मुठभेड़ में गैंगस्टर ढ़ेर

एक ने ब्यास दरिया में लगाई छलांग, जांच जारी

हथियारों की रिक्वरी के लिए ले जा रही थी पुलिस

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने मुठभेड़ में एक नामी गैंगस्टर को मार गिराया। जबकि गैंगस्टर का साथी ब्यास दरिया में छलांग लगा गया। पुलिस ने फरार गैंगस्टर की तलाश शुरू कर दी है। जिसका कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए गैंगस्टर की पहचान लंडा हरीके-सत्ता नौशेरा गैंग से जुड़े गुरशरण सिंह निवासी हरिके के रूप में हुई है। मारा गया गैंगस्टर कई मामलों में शामिल था। ज्ञात रहे कि गैंगस्टर लंडा हरिके गैंग को विदेश में बैठकर आॅपरेट कर रहा है और वह भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

हथियारों की रिक्वरी के दौरान किया भागने का प्रयास

गैंगस्टर गुरशरण सिंह व उसका साथी पुलिस हिरासत में थे। ये दोनों गुरदेव सिंह गोखा मर्डर केस में आरोपी थे जोकि 23 अक्टूबर को की गई थी। आज जब पुलिस दोनों आरोपियों को हत्याकांड में प्रयोग किए गए हथियारों की रिक्वरी के लिए लेकर जा रही थी तो दोनों ने झाड़ियों में छुपा कर रखे हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसपर पुलिस टीम ने खुद को संभालते हुए तुरंत दोनों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में गुरशरण सिंह मारा गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर ब्यास दरिया में कूद गया। पुलिस ने गोखा सरपंच हत्या केस में गुरशरण सिंह व उसके दो साथियों को मनाली से गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी