Jalandhar Crime News : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
105
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अब तक इस गिरोह के 10 सदस्य 16 हथियारों समेत गिरफ्तार किए जा चुके हैं: सीपी जालंधर

Jalandhar Crime News (आज समाज)जालंधर: हैमिल्टन टॉवर, जालंधर के पास गैंगस्टर जसकरण उर्फ कन्नू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जो कि खतरनाक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का महत्वपूर्ण सदस्य है, को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को गढ़शंकर के रामपुर बिल्लरां से गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई, जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक अन्य सदस्य नवीन उर्फ काका की लाजपत नगर में, 27 अगस्त को, संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही की गई। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के दौरान काका के कब्जे से एक पिस्तौल और 1 किलो हेरोइन बरामद की गई थी।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त (सीपी) जालंधर स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने मौके से कुल आठ पिस्तौल, जिनमें से सात .32 बोर और एक .30 बोर शामिल हैं, 55 जिंदा कारतूस और आठ मैगजीन बरामद किए हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कई घिनौने अपराधों से संबंधित लगभग आठ एफआईआर का सामना कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की फोरेंसिक और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।