गैंगस्टर भूपी राणा का रिमांड खत्म, वापस कुरुक्षेत्र जेल भेजा

0
1130

बेडड़ा सिंगर मर्डर केस में कर रही थी पुलिस पूछताछ
आज समाज डिजिटल, डेराबस्सी:
डेराबस्सी पुलिस द्वारा गैंगस्टर भुप्पी राणा को कुरुक्षेत्र जेल से बेहड़ा में हुए सिंगर मर्डर केस को लेकर 10 अगस्त को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था और पहले 3 दिन का उसके बाद 4 दिन का अतिरिक्त रिमांड प्राप्त किया था। जिसके बाद मंगलवार को उसे डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे वापस ज्यूडिशल कस्टडी में कुरुक्षेत्र जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक भुप्पी राणा साल 2018 से जेल में बंद है जो इस समय कुरुक्षेत्र जेल में था। थाना प्रभारी जतिन कपूर ने बताया कि बीपी राणा को सवा 4 साल से लंबित पड़े मर्डर केस में जांच के लिए बुलाया गया था और इस रिमांड के दौरान भुप्पी राणा ने शक की बिनाह पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे कई युवकों के नाम लिए हैं जो इस मर्डर केस को सुलझाने में मदद मिलेगी।
जिक्रयोग्य है कि बरवाला रोड पर रामपुर सैनियां गांव के समीप साल 2018 में 27 व 28 मई के बीच रात में 22 वर्षीय नवजोत का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था। यह मामला पुलिस के लिए सवा चार साल बाद भी अनट्रेस व अबूझ पहेली बना हुआ है।