Ludhiana Crime News : गैंगस्टर अर्श डल्ला का गुर्गा हथियार सहित काबू

0
84
Ludhiana Crime News : गैंगस्टर अर्श डल्ला का गुर्गा हथियार सहित काबू
Ludhiana Crime News : गैंगस्टर अर्श डल्ला का गुर्गा हथियार सहित काबू

पुलिस से बचने के लिए की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लुधियाना-देहाती पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जगराओं के ज्वेलरी शोरूम पर हुई गोलीबारी में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान फिरोजपुर जिले के जीरा की बस्ती मनसिया वाला के कृष्ण के रूप में हुई है, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का गुर्गा है।

आरोपी के कब्जे से .32 बोर पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। इस बारे में जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण ने विदेश में बैठे अपने हैंडलर अर्श डल्ला के निर्देश पर जगराओं के ज्वेलरी शोरूम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

आॅपरेशन का विवरण साझा करते हुए एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि गुप्त सूचना और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना देहाती के थाना सिद्धवां बेट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, गांव सदरपुर में आरोपी कृष्ण की मौजूदगी का पता लगाया। एआईजी संदीप गोयल और डीएसपी राजन परमिंदर सिंह की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों ने लुधियाना देहाती पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। जब पुलिस ने गांव सदरपुर में आरोपी कृष्ण को घेर लिया, तो उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : पाकिस्तान ने हमेशा हमें धोखा दिया : नरेंद्र मोदी

ये भी पढ़ें : Pakistan Breaking News : पाकिस्तानी सेना पर बलूच लड़ाकों का हमला