Aaj Samaj (आज समाज), Gangrape And Murder, इंफाल: मणिपुर में जिस दिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था उसी दिन दो और लड़कियों के साथ गैंगरेप कर उनकी हत्या की भी गई थी। लड़कियां 21 और 24 साल की थीं। बता दें कि 2 महिलाओं को राज्य में शुरू हुई हिंसा के अगले दिन चार मई को कांगपोकपी जिले के एक गांव में निर्वस्त्र घुमाने का इसी सप्ताह वीडियो वायरल हुआ था जिससे दिल्ली तक हड़कंप मचा है। अब तक इस मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किए जाए चुके है। दो युवतियों का गैंगरेप कर हत्या की वारदात भी कांगपोकपी जिले की है।

  • 4 मई को ही 2 अन्य को निर्वस्त्र घुमाया था
  • दोनों वारदातें 40 किमी की दूरी पर हुई

मामले की शिकायत 16 मई को दर्ज कराई गई और पुलिस को अब तक दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं।महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की वारदात कांगपोकपी जिले में जिस जगह हुई थी, वहां से महज 40 किमी की दूरी पर गैंगरेप व हत्या की वारदात हुई है। हत्याकांड में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, दोनों लड़कियों के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया, उन्हें टॉर्चर किया गया और बाद में बेरहमी से दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात में 100-200 लोगों के मौजूद होने का जिक्र है।

मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लड़कियों की माताओं ने बताया कि 16 मई को उन्होंने सैकुल पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। डरे होने के कारण पहले रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं हुई। बाद में जब माहौल शांत हुआ तो रिपोर्ट दर्ज कराई।

मैतेई व कुकी समुदाय में फायरिंग, मिजोरम में भी दहशत

महिलाओं को निवस्त्र घुमाने के बाद मणिपुर में दोबारा प्रदर्शन व हिंसा बढ़ गई है। चुरचांदपुर और इंफाल के पास मैतेई और कुकी समुदाय के बीच शनिवार को रात भर फायरिंग हुई। इस दौरान आटोमैटिक रायफल्स, पॉम्पी गन्स, विस्फोटकों से हमला किया गया। बिष्णुपुर के थोरबुंग में भीड़ ने एक स्कूल और कई घरों में आग लगा दी। मौके पर सीआरपीएफ और बीएसएफ तैनात हैं। उधर मणिपुर के पड़ोसी राज्य मिजोरम में रहने वाले मैतेई समुदाय के करीब 10 हजार लोगों ने दहशत के कारण पलायन शुरू कर दिया है। वे मणिपुर व असम लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook