होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

0
231
Gangaram Poonia wishes everyone a Happy Holi
Gangaram Poonia wishes everyone a Happy Holi

इशिका ठाकुर ,करनाल:
होली के इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया ने सभी करनाल वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आम जन को अधिक सतर्क रहते हुये रंगों व खुशियों के पर्व होली को सुरक्षित एंव इको-फ्रेंडली तरीके से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुये मनाने के लिये आग्रह किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मनाने और इस दौरान किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन ना करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला पुलिस द्वारा किए गए पुलिस प्रबंध

होली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रबंधक व पुलिस चौकी इंचार्जों को होली पर वाले दिन अपने अपने एरिया में अलर्ट रहकर ड्यूटी करने व उचित गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हुड़दंग बाजी करने व नशा करके वाहन चलाने वाले असामाजिक तत्व पर अंकुश लगाने के लिए जिले में विभिन्न जगहों पर 14 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। इसके अलावा पुलिस की पांच रिजर्व फोर्स जिले में अलग-अलग जगह पर अलर्ट पर रहेंगी, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत स्थिति को संभाला जा सके। इसके अलावा जिले भर में राइडर व डायल 112 की गाड़ियों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जाएगी।

अप्रिय घटना से बचने के लिये व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस के तमाम पुलिस थानों, पुलिस चौकियों व विशेष यूनिटों की टीमों को जिला भर में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिये निर्देश दिये गये। होली पर्व के पावन अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पर्याप्त व व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये हैं। इसके अतिरिक्त होली समारोह स्थलों और सभाओं में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पुलिस टीमें भी बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरनी बनी रहेगी और किसी भी गैर कानूनी गतिविधी में शामिल पाए जाने पर कानूनन सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी संदिग्ध सूचना या अपराधिक गतिविधि होने पर तुरंत अपने नजदीकि पुलिस थाना, पुलिस चौकी, डायल 112 या करनाल पुलिस के कण्ट्रोल रूम को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने दी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के त्यौहार को आपसी मतभेद छोड़ कर रंगों की तरह बनानी चाहिए अपनी और दूसरों की जिंदगी सांसद संजय भाटिया

Connect With Us: Twitter Facebook