Nuh News: नूंह ब्रजमंडल यात्रा के लिए हरिद्वार से पहुंचा गंगाजल

0
179
नूंह ब्रजमंडल यात्रा के लिए हरिद्वार से पहुंचा गंगाजल
नूंह ब्रजमंडल यात्रा के लिए हरिद्वार से पहुंचा गंगाजल

नल्हड़ मंदिर में होगा जलाभिषेक
Nuh News: (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पूजा अर्चना की। वे गंगाजल लेकर मुख्य बाजारों से होते हुए भूतेश्वर शिव मंदिर पहुंचे और वहां पर गंगाजल रखा। इस गंगाजल से 22 जुलाई को ब्रजमंडल शोभा यात्रा से पहले नलहेश्वर शिव मंदिर में जल अभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद यात्रा की शुरूआत की जाएगी। यात्रा फिरोजपुर झिरका शिव मंदिर होती हुई सिगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर में सम्पन्न होगी। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के साथ अन्य हिंदू संगठनों ने 22 जुलाई को नूंह (मेवात) में ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर आज नूंह के भूतेश्वर शिव मंदिर में हरिद्वार से गंगाजल भी लाया गया है। गंगाजल लेकर आए विश्व हिंदू परिषद के सदस्य देवेंद्र सिंह व ईश्वर सिंह ने कहा कि इस बार ब्रज मंडल शोभायात्रा 22 जुलाई को नूंह के नलहेश्वर शिव मंदिर से निकली जाएगी। यात्रा से पहले प्रदेश में अन्य राज्यों से आए साधु संतों के द्वारा हरिद्वार से लेकर आए गंगाजल से जल अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार की शोभायात्रा बड़े ही भव्य तरीके से निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल 31 जुलाई को भी यात्रा निकाली गई थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा यात्रा के समय अड़चन पैदा कर दी गई थी।