मोहाली। ट्राइसिटी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कोई न कोई बड़ी आपराधिक वारदात हो जाती है। पुलिस लाख प्रयास करने के बावजूद भी इन वारदातों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। ऐसी ही एक वारदात शनिवार सुबह करीब 11 बजे मोहाली के सेक्टर-71 मटौर में हुई। यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस भी सकते में है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है क दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावर युवक एक कार में सवार होकर आए थे। उधर जिस युवक पर हमला किया गया उसकी पहचान विक्की खेड़ा के रूप में हुई है। युवक को 6 से सात गोलियां लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवा अकाली दल नेता था। बताया जा रहा है कि विक्की खेड़ा की पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट राजनीति के दौरान अच्छी पकड़ थी। उसने शिअद की युवा पार्टी सोई से चुनाव लड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पर एक के बाद एक 15 से 16 फायर किए। जिस समय विक्की पर हमला हुआ वह मटौर में एक प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था।