पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों को पकड़कर बुरी तरह पीटा
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार रात संगम विहार के लोग उस समय दहशत में आ गए जब अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली युवक की गर्दन में लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। मामला गंैगवार का बताया जा रहा है। जिस युवक को गोली लगी उसका नाम नासिर बताया गया है। जिस समय हमला किया गया उस समय नासिर के साथ एक अन्य युवक भी था।
आरोपी जब नासिर के सहयोगी पर हमला करने लगे इसी दौरान नासिर के परिजन बाहर आ गए और उन्होंने हमला करने आए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान उन्होंने आरोपी साहिल व राहुल की पत्थरों इत्यादि से बुरी तरह से पिटाई की। इसमें साहिल अधमरा हो गया तो राहुल को पैर व अन्य जगह पर फ्रेक्चर आए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद संगम विहार इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले व रेंज के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि नासिर नाम का युवक रविवार रात करीब 7.45 बजे गली नंबर 19 में एमसीडी स्कूल के पास खड़ा था। तभी वहां दो युवक आए और उसे गोली मार दी। गोली नासिर की गर्दन में लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही नासिर वहां भागता हुआ सतीश की दुकान के अंदर गिर गया। इसके बाद आरोपी राहुल व साहिल नासिर के दूसरे साथी की हत्या करने जा रहे थे। जब वह गली नंबर छह व सात के बीच पहुंचे तो वहां पर नासिर के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। इन लोगों ने साहिल से पिस्तौल छीन ली और दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला