Delhi Crime News : फर्जी वीजा लगाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
96
Delhi Crime News : फर्जी वीजा लगाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Delhi Crime News : फर्जी वीजा लगाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए वसूल चुका था गिरोह, 30 से ज्यादा आरोपियों पर केस दर्ज

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : बेहतर भविष्य की चाह में हर माह हजारों युवा भारत से विदेशों का रुख कर रहे हैं। इनमें से बहुत सारे ऐसे युवक होते हैं जो अवैध ट्रैवल एजेंसियों के झांसे में आकर अपना लाखों रुपए और भविष्य दोनों खराब कर देते हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि उत्तर भारत के राज्यों में सक्रिय है। इस गिरोह का मुख्य रूप से हरियाणा और पंजाब के युवा थे।

दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर की है। दिल्ली पुलिस ने वीजा धोखाधड़ी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से संचालित है। पुलिस ने गिरोह के 30 से अधिक बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस संबंध में शिकायत दी थी।

अमेरिकी दूतावास ने किया धोखाधड़ी का खुलासा

एफआईआर के मुताबिक, मई से अगस्त, 2024 के बीच धोखाधड़ी हुई। दूतावास ने ऐसे 21 मामलों का पता लगाया, जिनमें वीजा एजेंट और आवेदकों की मिलीभगत से धोखाधड़ी की साजिश रची गई थी। एफआईआर के अनुसार, एजेंटों ने अमेरिकी आॅनलाइन वीजा आवेदन में झूठी जानकारी दी और आवेदकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए, ताकि वे धोखाधड़ी से वीजा प्राप्त कर सकें। जांच के दौरान दूतावास को पता चला कि कई वीजा एजेंट फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए आवेदकों से एक लाख से 15 लाख रुपये तक वसूल रहे थे।

इधर मकान लीज पर देने का झांसा देकर 100 लोगों से ठगे तीन करोड़

आर्थिक अपराध शाखा ने खुद को मालिक बताकर लोगों को किराये और लीज पर मकान देने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को उसकी महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों सौ से अधिक लोगों से करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों की पहचान राजू सिंह और रीमा जायसवाल के रूप में हुई है।

आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि बुराड़ी निवासी सुखबीर सिंह ने साल 2023 में शाखा में ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने रोहन सिंह नाम के एक व्यक्ति से बुराड़ी के लाल दरवाजा में एक फ्लैट किराये पर लिया था। इसके एवज में उनके बीच चार लाख रुपये का सुरक्षा समझौता हुआ था। शिकायतकर्ता ने रोहन सिंह को 3.88 लाख रुपये का भुगतान किया।

इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा

बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि यह मकान रोहन सिंह का नहीं बल्कि सुंदरेश्वर कुमार सुमन का है। शिकायत पर शाखा ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान आरोपी के खिलाफ सौ से ज्यादा पीड़ितों ने इसी तरह की शिकायत की। आरोपी ने लोगों से करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूरे मामले के सरगना राजू सिंह और रीमा जायसवाल है।

आरोपियों ने पीड़ितों को खुद को मकान मालिक बताकर सुरक्षा राशि के बदले पीड़ितों को संपत्ति लीज पर दे दी। पीड़ितों के आरोपों की पुष्टि के लिए पुलिस ने उनके बैंक खातों की जांच की। उसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सरगना पहुंच से बाहर थे। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी जांच कर नत्थूपुरा निवासी आरोपी राजू और बुराड़ी निवासी रीमा जायसवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली में विकास कार्यों में अब नहीं होगी लेट-लतीफी