Delhi Crime News : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
74
Delhi Crime News : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Delhi Crime News : हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से संबंधित हैं तीनों, दिल्ली पुलिस के नकली कर्मचारी बनकर करते थे वारदात

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली रोहिणी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलते थे। हालांकि इस केस में किसी पीड़ित ने पुलिस को शिकायत नहीं दी थी लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। अब इनसे पूछताछ की जा रही है और इनके गिरोह में शामिल महिलाओं तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है।

इस तरह पकड़ में आए आरोपी

जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विष्णु कुमार ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ को काफी समय से हनी ट्रैप गैंग के रोहिणी इलाके में सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। साथ ही पता चला कि गैंग के बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों पर झूठे मामले दर्ज करने की धमकी देकर उनसे उगाही कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उगाही के शिकार किसी भी व्यक्ति की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी। पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए मुखबिर को सक्रिय किया।

बुधवार को पुलिस को गैंग के सदस्यों के विजय विहार के श्मशान घाट रोड के पास आने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस टीम ने वहां घंराबंदी कर दी। इसी बीच पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को स्कूटी चलाकर आते देखा। उसके साथ ही दूसरी स्कूटी पर दो अन्य लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें रोका। वर्दी पहने व्यक्ति से पुलिस ने उसकी तैनाती वगैरह के बारे में पूछताछ की, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी के दौरान उसके पास से सब इंस्पेक्टर का फर्जी पहचान पत्र मिला। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

इस रूप में हुई आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान फ्रेंड्स कॉलोनी बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी नीरज (36), जौहरी नगर बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी आशीष (35) और वत्स कॉलोनी बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी योगेश उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। नीरज गैंग का सरगना है। इसपर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हनी ट्रैप कर उगाही के मामले एक साल जेल में बंद रहा है। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि नीरज पर बहादुरगढ़ और सोनीपत हरियाणा में शस्त्र अधिनियम के दो मामले जबकि पश्चिम विहार थाने में हनी ट्रैप कर उगाही के मामले दर्ज हैं। उगाही के मामले में वह एक साल जेल में बंद था।

ये भी पढ़ें  : Delhi Breaking News : भाजपा का रवैया तानाशाही वाला : आतिशी

ये भी पढ़ें  : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच