Aaj Samaj (आज समाज),Gang Rape And Robbery In Panipat,पानीपत : पानीपत जिले में चार बदमाशों ने मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित डेरा और मछली फॉर्म हाउस पर काम करने वाली महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। एक महिला की मौत हो गई। मृतका महिला लंबे समय से बीमार थी। इतना ही नहीं बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात के साथ हथियारों के बल पर पर प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट कर पैसे भी छीन लिए। उन्होंने परिवार के पुरुष, बच्चों को बंधक बनाकर महिलाओं के साथ गैंगरेप किया।
हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया
पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि गांव से दूर डेरे में परिवार सहित रहते हैं। देर रात करीब एक बजे चार नकाबपोश युवक उनके डेरे में घुस गए। उनके पास चाकू व पिस्तौल थी। उन्होंने हथियार के बल पर परिवार के तीन पुरुषों व बच्चों को हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद महिलाओं को जबरदस्ती खींचकर बाहर बरामदे में ले आए। चारों ने हथियार के बल पर पूरी रात महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। शोर मचाने पर पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी। सुबह 4 बजे तक महिलाओं के साथ दरिंदगी की। जाते हुए महिलाओं को भी कमरे में बंद कर दिया। बदमाश 13 हजार की नकदी, चांदी का पायजेब लूट ले गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
महिला ने सुबह 5 बजे एक जानकार किसान को फोन करके घटना के बारे में बताया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बंधक परिवार को कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व डीएसपी कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस महिलाओं को मेडिकल के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर गई। एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बदमाशों ने इस डेरे से पहले वहां से कुछ दूरी स्थित एक मछली तालाब पर रह रहे मजदूर के साथ भी मारपीट की और उससे 5 हजार रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं, उसकी 45 वर्षीय पत्नी के साथ भी मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला काफी लम्बे समय से थी।
डेरा खाली करने की बात कह रहे थे बदमाश
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार और बदमाशों के एक-दूसरे को पहले से पहचानने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश वारदात को अंजाम देते वक्त डेरा खाली करने की बात कह रहे थे। वहीं, बड़ी बात यह भी सामने आई है कि इसी तरह चार अज्ञात युवक, करीब डेढ़ माह पहले रात को डेरे पर गए थे और वहीं सोए थे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।