फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

0
309
फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सीआईए-टू पुलिस की टीम ने एसपी शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सदस्य हरीश मित्तल पुत्र रोशन लाल निवासी भाटिया कालोनी पानीपत को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान गहनता से पुछताछ करने के साथ ही आरोपी की निशानदेही पर 10 वीं व 12 वीं कक्षा की 10 फर्जी मार्कशीट, 9 माइग्रेशन सर्टिफिकेट व 50 हजार रूपए बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी हरिश को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वही मामलें में संलिप्त रहे फरार आरोपी पवन राणा की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दंबिस दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उक्त अवैध काम को पिछले करीब 5 साल से कर रहा था

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गिरफ्तार आरोपी हरीश से की गई पुलिस पुछताछ में खुलासा हुआ कि वह रामलाल चौक पुरानी कोर्ट रोड पर ग्लोबल एजुकेशन के नाम से ऑफिस कर उक्त अवैध काम को पिछले करीब 5 साल से कर रहा था। रोहतक में पवन राणा से मुक्त विधालय शिक्षा परिषद हरियाणा नाम से जारी 10 वीं व 12 वीं की फर्जी मार्कशीट 5-6 हजार रुपए में तैयार करवा भोले भाले लोगों को झांसे मे लेकर लाखों रुपए में देता था। आरोपी अब तक 70 के करीब फर्जी मार्कशीट लाखों रुपए लेकर भोले भाले लोगो को दे चुका है। मार्कशीट पर एनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड, प्रमाण पत्र क्रमांक व छात्र की फोटा इत्यादी सभी कुछ अंकित है।

बलवान निवासी बीबीपुर कुरूक्षेत्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

बलवान पुत्र जंगशेर निवासी बीबीपुर कुरूक्षेत्र ने थाना पुराना औधोगिक में 10 मई को शिकायत देकर बताया था कि वह करनाल टोल प्लाजा पर प्राईवेट नोकरी करता है। करीब 3 महीने पहले उसको कहीं से जानकारी मिली कि पानीपत में रामलाल चौक पुरानी कोर्ट रोड पर ग्लोबल एजुकेशन के नाम से ऑफिस है, जहां पर ओपन की परीक्षाए करवाई जाती है। उसको भी 12 वीं कक्षा की मार्कशीट की जरूरत थी तो वह ऑफिस में गया जहा पर हरीश मित्तल नाम का युवक मिला। उसने हरीश मित्तल को बताया कि वह 12 वीं कक्षा करना चाहता है और पेपर देने के लिए तैयार है।

मार्कशीट की जांच करवाई तो कही पर कोई रिकार्ड नहीं मिला

हरीश ने दस्तावेज, आधार कार्ड, फोटो इत्यादि के अतिरिक्त डेढ लाख रुपए खर्च बताया। विश्वास करते हुए अगले दिन अपने दोस्त टिंकू पुत्र रामफल निवासी मतलोडा के साथ वह आफिस में गया और हरीश को सारे दस्तावेज व डेढ लाख रूपए दे दिए। हरीश ने दो महीने बाद आकर मिलने बारे कहा। दो महीने बाद वह आफिस में गया तो हरिश ने उसे मुक्त विधालय शिक्षा परिषद हरियाणा की 12 वीं की मार्कशीट दे दी। उसने हरीश से पुछा पेपर तो हुए नहीं। हरीश ने जवाब देते हुए कहा कि कोई दिक्कत नहीं मार्कशीट असली है। कहीं भी चैक करवा लेना। उसने अपने स्तर पर मार्कशीट की जांच करवाई तो कही पर कोई रिकार्ड नहीं मिला। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत पैसे हड़पने के लिए उसको फर्जी मार्कशीट तैयार कर दे दी। बलवान की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औधोगिक में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।