Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा

0
150
Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा
Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा

25 लाख रुपए कीमत की 5 जीपें बरामद, जाली दस्तावेजों के जरिए पंजीकृत करके महंगे दाम पर बेचते थे अनफिट गाड़ियां

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में वर्तमान में युवाओं में पुरानी गाड़ियों को मोडिफाइ करवाकर चलाने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। युवाओं के इसी क्रेज को धंधा बनाते हुए मोटा मुनाफा कमाने वाले गिरोह जगह-जगह सक्रिय हैं। प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा में एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि पुरानी और अनफिट गाड़ियों को मोडिफाई करने के बाद युवाओं को मोटी कीमत पर बेच देते थे। जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य इन गाड़ियों को कबाड़ के रेट पर खरीदते थे।

विजिलेंस ब्यूरो ने आरटीए अधिकारियों के साथ मिलकर की कार्रवाई

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज ने आरटीए दफ्तर बठिंडा की अचानक चेकिंग के दौरान अनफिट गाड़ियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर पंजीकृत करके आम जनता को महंगे दामों पर बेचने के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में आरोपी नवीन कुमार, निवासी एनएफएल कालोनी बठिंडा और इंद्रजीत सिंह, निवासी धोबियाणा रोड, बठिंडा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कबाड़ गाड़ियों को माडिफाई करने वाले नागपाल बाडी मेकर फर्म के मालिक नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

1993 व 1996 मॉडल की पुरानी जीपों को किया मोडिफाई

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दफ्तर की जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने पिछले दिनों 1993 और 1996 माडल की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की 5 कंडम जीपों/गाड़ियों के लिए गुजरात राज्य से एनओसी जारी करवाई थी, जबकि ये गाड़ियां बठिंडा पहुंची ही नहीं हैं। उक्त व्यक्तियों ने कबाड़ में से 5 गाड़ियां खरीदकर आरटीए दफ्तर बठिंडा के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिली•ागत करके इन कंडम गाड़ियों के लिए गुजरात से एनओसी बनवाई और इनके आधार पर राजेश टुटेजा नामक व्यक्ति के साथ किराया-नामा लिखकर उसका पता उसकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया।

इसके बाद आरोपियों ने कबाड़ वाली गाड़ियों को नागपाल बाडी मेकर, सिरसा रोड, डबवाली से माडिफाई करवाया और जाली दस्तावेजों के आधार पर आरटीए दफ्तर बठिंडा में पंजीकृत करके लोगों को ऊंची कीमत पर बेचकर ठगी की है। विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज ने नागपाल बाडी मेकर, डबवाली, हरियाणा में छापा मारकर माडिफाई की गई 5 जीपों को बरामद किया है, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान