घुसपैठ के बाद भारत के नकली दस्तावेज भी मुहैया करवाते थे आरोपी
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान का अभियान जारी है। दिल्ली पुलिस ने यह अभियान राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद शुरू किया था। अभियान की शुरुआत में किसी को भी इस बात का आभास नहीं था कि इस अभियान के तहत इतनी ज्यादा संख्या में अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बाहरी लोगों की पहचान हो जाएगी। इसके साथ ही हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
ऐसा ही खुलासा एक ऐसे गिरोह के बारे में हुआ है जो न केवल बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में दाखिल करवाता था बल्कि उन्हें भारत के फर्जी दस्तावेज भी मुहैया करवाता था भारतीय सीमा में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ कराकर उन्हें फर्जी भारतीय दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले एक और गिरोह का पुलिस ने पदार्फाश किया है।
एटीएस टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा
एटीएस की टीम ने जाली पहचान पत्रों का उपयोग करके अवैध बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा बनाए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, 28 दिसंबर को अवैध रूप से प्रवेश करने वाले सात बांग्लादेशी नागरिकों को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया और एफआरआरओ के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया। उसी दिन एक अन्य अवैध बांग्लादेशी नागरिक बिलाल होसेन को आया नगर लाल बत्ती से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी को राजीव नगर, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
ये सामान भी किया बरामद
घर की तलाशी के दौरान अतिरिक्त सामान बरामद किया गया, जिसमें चार और आधार कार्ड, 18 क्रेडिट- डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, छह चेक बुक, दो बैंक पासबुक, दो क्यूआर कोड, एक वोटिंग कार्ड की प्रति और एक भारतीय पासपोर्ट आवेदन पत्र शामिल था। उसने एक अन्य आरोपित अमीनुर इस्लाम तक पहुंचाया। बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रही है।पुलिस ने पहले भी अवैध रूप से रह रहे लोगों से पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पीएम आज करेंगे वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में गिर रहा तापमान, आगे दो दिन बारिश का अनुमान