Sonipat News: सोनीपत में पोर्टेबल मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
111
Sonipat News: सोनीपत में पोर्टेबल मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Sonipat News: सोनीपत में पोर्टेबल मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मां-बेटे सेहत तीन आरोपी गिरफ्तार
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: पानीपत व सोनीपत के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पोर्टेबल मशीन से लिंग जांच करते थे। पुलिस ने इस मामले में मां-बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने गर्भ में लड़का हे या लड़की, इसकी जांच के लिए 35 हजार रुपए लिए गए थे।

लिंग जांच की मिल रही थी शिकायतें

सोनीपत के डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि सोनीपत व पानीपत के आसपास के इलाकों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की लिंग जांच की जा रही है। इस पर दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम में पानीपत से पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. अभैय नंदन वत्स, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. राबिया इरफान, डॉ. पंकज हुड्डा थे।

डमी ग्राहक किया तैयार

सोनीपत से पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक व फिरोजपुर बांगर स्थित पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंयक सैनी को टीम में शामिल किया गया था। टीम द्वारा लिंग जांच करने वाले गिरोह में शामिल बवाना की रहने वाली कुसुम से बात की गई। उसने लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद टीम द्वारा गिरोह को पकड़ने के लिए ग्राहक के रूप में एक महिला को तैयार किया गया।

आॅनलाइन ट्रांसफर किए 35 हजार

महिला ने लिंग जांच के लिए कुसुम से बात की तो उसने 35 हजार रुपए नकद राशि आॅनलाइन माध्यम से अपने बेटे पंकज के खाते में भेजने को कहा। इसके बाद ग्राहक महिला के पति ने राशि पंकज के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके पश्चात कुसुम ने महिला को 3 जनवरी को सुबह 6:15 बजे बवाना में स्थित पेट्रोल पंप पर मिलने को बोला।

दिल्ली के अधिकारियों को किया टीम में शामिल

डीसी ने बताया कि इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसकी सूचना जिलाधीश नॉर्थ दिल्ली को दी गई। जिन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिए नरेला उपमण्डल के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह व नार्थ दिल्ली के संबंधित पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. वेद चंद्रवीर को पानीपत व सोनीपत की टीम के साथ नियुक्त किया।

आरोपियों की बताई गई जगह पर भेजी महिला

इसके बाद ग्राहक बनाई गई महिला से कुसुम पेट्रोल पंप पर आकर मिली और उसे लेकर कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई, जिसके बाद कुसुम का बेटा पंकज एक सफेद रंग की गाड़ी लेकर आया और दोनों को उसमें बैठाकर वहां से चला गया। इसके पश्चात टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन कुछ देर बाद अंधेरे व कोहरे के कारण उनकी गाड़ी ओझल हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसी जगह इंतजार किया, जहां से वे ग्राहक महिला को लेकर गए थे।

गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से की जांच

कुछ समय बाद पंकज ग्राहक महिला को लेकर बवाना के उसी चौंक पर पहुंचा तो भू्रण लिंग की जांच होने का इशारा पाते ही टीम ने उसे पकड़ लिया। कुछ देर बाद टीम द्वारा कुसुम को भी पकड़ा गया। इसके पश्चात ग्राहक बनकर गई महिला ने बताया कि पंकज उसे अपनी गाड़ी में आसपास में ही कहीं ले गया और इसके पश्चात कपिल नाम का व्यक्ति बाइक पर आया और उस व्यक्ति द्वारा गाड़ी में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से उसके भ्रूण की लिंग जांच की गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में डीसी-एसपी को एक दिन गांव में करना होगा रात्रि ठहराव: नायब सैनी