साई मंदिर में धूमधाम ओर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव

0
627

मनोज वर्मा, कैथल:
साई मंदिर में स्थापित गणपति जी महाराज की श्रद्धालु आरती और पूजा अर्चना करते हुए हर रोज सुबह शाम भारी संख्या में श्रद्धालु साई मंदिर पंहुच कर गणपति जी से पूरे देश में सुख शांति और पूरे देश से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना करते है। पूरे शहर से आने वाले पुरुष और महिला श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा भावना से अपने घरों से व्यंजन बना कर मंदिर में लाकर गणपति जी को भोग लगाते है। श्री शिरडी साई शरणम धाम संस्था के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने बताया कि गत रात हुई आरती में शहर के वरिष्ठ डॉक्टर एवम समाज सेवी डॉ जी एल चावला ने अपने परिवार सहित जोत जलाकर आरती की शुरूआत की। साई मंदिर के श्रद्धालु परम् भक्त एवम कैथल जिला के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी एल चावला अपने पूरे परिवार सहित साई मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सच्चे मन से गणपति जी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विकास लेख्वार ने गणपति जी की कथा सुनाते हुए कहा कि, माता पिता की सेवा को सब से बड़ी सेवा माना गया है। उन्होंने कहा कि अपने माता पिता की सेवा भगवान की पूजा से भी बढकर है और माता पिता की सेवा भगवान की पूजा से भी बढकर है । उन्होंने कहा कि गणपति महाराज जी ने अपने माता पिता के चरणों की प्रक्रिमा लगाकर कहा था कि, उन्होंने पूरे ब्रहमांड की प्रक्रिमा कर ली है। उन्होंने कहा कि इसका अभिप्राय यह है की, माता पिता के चरणों में ही पूरी सृष्टि और सभी तीर्थ समाए हुए है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता पिता को दु:ख देता है, वह किसी भी तीर्थ या मंदिरो में चला जाये लेकिन भगवान और पितृ उससे खुश नहीं होते। इसलिए तुलसीदास ने राम चरित्रमानस में लिखा कि मात पिताप्रभु गुरु की बानी , दीन्हि विचार करहि शुभजानी। उन्होंने कहा कि जो माता पिता गुरु और भगवान की सेवा श्रद्वा भाव से करता है , उसकी चार चीजे हमेशा बढ़ती है जिन में आयु , विद्या , यश और बल शामिल है और यह सब श्री गणेश जी से हमें शिक्षा लेनी चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंदिर में मुकेश चावला , डॉ राकेश चावला, राम, सी पी अरोड़ा, नारायण शर्मा काला, सुरेंदर छाबड़ा, विनय टंडन, अनीश गुप्ता , कृष्ण सलूजा , भारत भूषण खुराना , जतिन गाँधी , अनिल सलूजा , सी पी अरोड़ा , मनोज खुराना , डॉ नीरज ढींगरा, नीरज शर्मा, साक्षी शर्मा, हिमांशु सलूजा , अंकुश साई , मुकेश मल्होत्रा , कारण साई, दीपक कालड़ा , दीक्षा सलूजा , राकेश , प्रकाश गंभीर , ऋषक अरोड़ा ,राजेश कालड़ा , महेन्दर कालड़ा, तृप्ता सचदेवा , सन्नी साई ,मीनू मिस्त्री, कमल शर्मा, दिनेश गांधी, नीरज गर्ग, सत्य देव, रिंकू सेतिया, दीपक राजपूत, उत्सव मिगलानी, रिंकू सेतिया, सतीश मान , बसेश्वर नाथ, यश रितेश, शाम सूंदर सरदाना, तिलक गांधी, सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित हुए।