प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
गांधीनगर पुलिस ने एक 5 वर्षीय गुमशुदा बच्चे प्रिंस को मात्र 2 घंटों में उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। इससे पहले भी गांधीनगर पुलिस एक मानसिक तौर पर कमजोर महिला को 9 घंटे के भीतर तथा एक नाबालिगा को उसके परिवार जनों से मिलवाया था। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है। उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि थाना में एक सूचना मिली कि एक 5 वर्षीय बच्चा प्रिंस बिना बताए अचानक घर से कहीं चला गया है। परिवार के सदस्यों ने भी काफी तलाश की लेकिन प्रिंस का कुछ पता ना चला। जिसकी तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के प्रयास से इस 5 वर्षीय बच्चे प्रिंस को सोशल मीडिया की सहायता से मात्र 2 घंटों में बरामद किया और इस बच्चे को सकुशल उसके परिवारजनों के हवाले किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.