Aaj Samaj (आज समाज), Gandhi Jayanti, मनोज वर्मा, कैथल:
पीडित मानवता की सेवा कर जिस आत्म अनुभूति का अहसास होता है उसे शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। उपरोक्त विचार लांयस क्लब कैथल ग्रेट के प्रधान ज्ञान प्रकाश कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रकल्प अध्यक्ष प्रवीण थरेजा की अध्यक्षता में सनातन धर्म मंदिर स्थित बाल उपवन व वृद्ध आश्रम में फल-मिठाईयां वितरित करते हुए प्रकट किए।

इस अवसर पर चार्टर प्रधान धन सचदेवा ने बच्चों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने व स्वच्छता के लिए जागरूक किया तथा क्लब की ओर से बाल उपवन के बच्चों व वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को फल/बिस्कुट के पैकेट वितरित किए । इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र रहेजा, सीताराम गुलाटी, टी.सी बरेजा, सुनील सक्सेना, अश्विनी तनेजा धन सचदेवा ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch के 371 वें दिन के धरने के दौरान सरकार पर गरजे मंच के पदाधिकारी

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook