नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर आरोप लगाया। वह नोएडा में एक निजी संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि गांधी परिवार चाहता था अमित शाह जेल में ही खत्म हो जाएं। इसके साथ ही पीएम मोदी की सरकार की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से निपट रही है। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों का पी चिदंबरम जैसा हाल होगा। नोयडा के सेक्टर 62 स्थित एक कॉलेज में पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि जो भी संविधान तोड़ेगा वह जेल जाएगा। चिदंबरम के बाद जेल जाने का नंबर अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी का है, यह नहीं चाहते कि अमित शाह जिंदा रहें।