- देश भर के 25 युवाओं को मिलेगा मौका
Aaj Samaj (आज समाज), Gandhi And Shastri Birth Anniversary , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत काल की श्रृंखला में मां भारती के दो वीर सपूतों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) लोकसभा के द्वारा एक स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से 25 युवाओं को भागीदारी का अवसर मिलेगा।
गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में होगी भाषण प्रतियोगिता : नित्यानंद यादव
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया नेहरू युवा केंद्र की और से युवाओं के लिए संसद भवन में अपनी गरिमामय उपस्थित का यह एक बेहतरीन अवसर है। इसी कड़ी में इच्छुक युवा 15 सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन नेहरू युवा केंद्र कार्यालय मकान नंबर 817 डीसी व एसपी निवास के समाने महेंद्रगढ़ रोड़ नारनौल में जमा करवा सकते हैं।
16 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस प्रतियोगिता के एक विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभागिता दिखाने का मौका मिलेगा। राज्य स्तर से चयनित एक प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 2 अक्टूबर को संसद भवन के केंद्रीय सदन में अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्राइड, अपने नेता को जानो, स्मृति कार्यक्रम यह युवा सांसद जैसे किसी भी कार्यक्रम में संसद भवन में शिरकत करने वाले युवा इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। कार्यक्रम के संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय लाल बहादुर शास्त्री : अमृत काल में उनके जीवन पाठ एवं विरासत है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक व 1 अक्टूबर-2023 को 29 वर्ष से कम होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Theft Case Mahendragarh : चोरी का वाहन खरीदकर प्रयोग करने के मामले में एक गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद
यह भी पढ़े : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला